धवन की अनदेखी से हैरान नहीं है ये क्रिकेटर, IPL-14 में इन्होंने ली इन 16 की जगह, राशिद ने कहा…

By: RajeshM Sat, 18 Sept 2021 8:47:26

धवन की अनदेखी से हैरान नहीं है ये क्रिकेटर, IPL-14 में इन्होंने ली इन 16 की जगह, राशिद ने कहा…

टी20 विश्व कप के लिए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर हर किसी ने हैरानी जताई थी। धवन पिछले दिनों श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम कप्तान थे। हालांकि पूर्व भारतीय चयनकर्ता व विकेटकीपर सबा करीम को धवन की अनदेखी पर कोई आश्चर्य नहीं है।

53 वर्षीय सबा ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे धवन का बाहर होना पहले से ही तय लग रहा था। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान ही विश्व कप में ओपनिंग करने की इच्छा जताई थी। भारत मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल कर सकता है। वैसे मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा के दौरान खुलासा किया था कि धवन अब भी लूप में हैं।


shikhar dhawan,ipl-14,rashid khan,indian premier league,t20 world cup,saba karim,sunrisers hyderabad,sports news in hindi ,शिखर धवन, आईपीएल-14, इंडियन प्रीमियर लीग, टी20 विश्व कप, सबा करीम, सनराइजर्स हैदराबाद, हिन्दी में खेल समाचार

दूसरे फेज में सबसे ज्यादा आरसीबी की टीम में बदलाव

बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल-14 के दूसरे चरण के रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 16 खिलाड़ियों के नाम हैं। इन 16 खिलाड़ियों में 5 आरसीबी, 4 राजस्थान, 3 पंजाब, 2 दिल्ली और 1-1 मुंबई और हैदराबाद के खिलाड़ी हैं। आईपीएल-14 के दूसरे चरण का पहला मैच रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 27 दिन के अंदर 31 मुकाबले खेले जाने हैं। फाइनल 15 अक्टूबर को होगा।

दिल्ली ने एम. सिद्धार्थ व क्रिस वोक्स के स्थान पर कुलवंत खेजरोलिया व बेन ड्वाशुइस, मुंबई ने मोहसिन खान की जगह रूश कलारिया, पंजाब ने रिले मेरेडिथ, झाई रिचर्डसन व डेविड मलान की जगह नाथन इलिस, आदिल राशिद व एडन मार्कराम, राजस्थान ने एंड्रयू टाई, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स व जोस बटलर की जगह तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, ओशाने थॉमस व एविन लुईस, आरसीबी ने एडम जम्पा, डेनियल सैम्स, फिन एलन, वाशिंगटन सुंदर व केन रिचर्डसन की जगह वानिंदु हसारंगा, दुष्मांथा चमीरा, टिम डेविड, आकाशदीप व जॉर्ज गार्टन तथा हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टॉ की जगह शेरफाने रदरफोर्ड को चुना है।

shikhar dhawan,ipl-14,rashid khan,indian premier league,t20 world cup,saba karim,sunrisers hyderabad,sports news in hindi ,शिखर धवन, आईपीएल-14, इंडियन प्रीमियर लीग, टी20 विश्व कप, सबा करीम, सनराइजर्स हैदराबाद, हिन्दी में खेल समाचार

हर मैच फाइनल की तरह लेगा हैदराबाद : राशिद

आईपीएल-14 में पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अंतिम-4 में पहुंचना काफी मुश्किल दिख रहा है। पहले चरण में उसे सात में से एक मैच में ही जीत मिली थी, जबकि छह में हार का सामना करना पड़ा। अब उसे सात में से कम से कम छह मैच जीतने हैं। टीम के मुख्य खिलाड़ी अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि उनकी टीम अब हर मैच को फाइनल मैच की तरह लेगी और सीजन का अंत अच्छी तरह से करना चाहेगी।

राशिद ने हैदराबाद द्वारा ट्वीटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि हम बाकी बचे सीजन के लिए तैयार हैं। हां हमें पहले चरण में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, लेकिन हम अच्छा अंत करना चाहेंगे और हर मैच को फाइनल की तरह लेंगे और अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करेंगे। मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा हूं। आखिरी में 15-25 रन टीम के लिए काफी अहम होते हैं। मेरा ध्यान सही माइंडसेट हासिल करने पर है।

ये भी पढ़े :

# कन्नौज : पुलिस ने लगाई ऐसी फटकार कि महंत को आ गया हार्ट अटैक, मंदिर के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन

# उत्तरप्रदेश : नशे में धुत होकर घर पहुंचा देवर, भाभी से हुआ विवाद तो कर डाली चाकू से गला काट निर्मम हत्या

# ये है नोरा के फिगर का राज, देखें गोविंदा के बेटे का यह अंदाज, भांजे से मिली तारीफ पर खुश हुईं सुनीता

# शिल्पा ने माना कुंद्रा से शादी थी बड़ी गलती! मीरा ने फैंस से पूछा कैप्शन, उर्मिला ने शबाना को यूं किया विश

# पेट फूलना, कब्ज और पेट दर्द की समस्या से है परेशान, तो इन 7 फूड्स को डाइट में करे शामिल; जल्दी मिलेगा आराम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com